Breaking News

महुआ में शांतिपूर्ण चल रही बीए पार्ट थर्ड की परीक्षा


एनएन कॉलेज सिंघाड़ा में परीक्षा केंद्र को लेकर परीक्षार्थियों की हो रही भीड़

वैशाली: महुआ के निरसू नारायण कॉलेज सिंघाड़ा में स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है। यहां सोमवार को शांति व्यवस्था के बीच परीक्षा ली गई। एक भी पुलिस के जवान की व्यवस्था नहीं होने के बावजूद कॉलेज प्रशासन द्वारा अपने बूते या परीक्षा कदाचार मुक्त और शांति व्यवस्था के बीच ली जा रही है।

कॉलेज प्रशासन के द्वारा गया कि यहां प्रथम पाली में 450 तथा द्वितीय पाली में 500 परीक्षार्थी शामिल हुए। दो पालियों में परीक्षा चल रही है। परीक्षा नियंत्रक सह नामांकन प्रभारी प्रो शिवशरण सिंह ने बताया कि यहां एलएमडी कॉलेज भगवानपुर, जय मूरत राय कॉलेज पातेपुर और लालगंज कॉलेज के परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया है। यह परीक्षा आगामी 12 जनवरी तक चलेगी। इधर कड़ाके की ठंड और शीतलहर से परीक्षार्थी को भारी परेशानी हो रही है। उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई परीक्षार्थी को तो ठंड लगने से परेशानी आई। जिन्हें अलाव के सहारे परीक्षा में दाखिला कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!