Breaking News

बिशनपुरा पंचायत में लगाया गया अपनी पंचायत अपना प्रशासन का शिविर


वैशाली:
महुआ प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर बिशनपुरा पंचायत में अपनी पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम के शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें की उपस्थित अधिकारियों के बीच स्थानीय लोगों के द्वारा समस्या संबंधित शिकायत पत्र दर्ज कराएगे।

 बताते चलें कि उपस्थित अधिकारियों के बीच पेंशन से संबंधित, आवास योजना से संबंधित, मनरेगा से संबंधित, कृषि से संबंधित, थाना से संबंधित, आपूर्ति से संबंधित एवं कई महत्वपूर्ण विभागों से संबंधित स्थानीय लोगों के द्वारा उपस्थित अधिकारियों को शिकायत पत्र सौंपा गया। जिसमें की अधिकांश शिकायतों का निपटारा शिविर में ही किया गया। तो वही से शिकायत पत्र को विशेष जांच कर उनका निष्पादन किया जाएगा। 

इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन बिशनपुर पंचायत के मुखिया संजीत कुमार के द्वारा किया गया। इसके बाद मुखिया ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि उनकी अगर किसी भी प्रकार की शिकायत है तो वह यहां उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराएं। उन्होंने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों से आग्रह भी किया कि शिकायतों पर तुरंत ही कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवांगी कुमारी , सीडीपीओ , बीसीओ , अंचल से सीआई कर्मचारी एवं आवास सहायक की उपस्थिति दर्ज रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!