Breaking News

जिला स्थापना -सह- स्क्रीनिंग समिति की बैठक में 52 कर्मियों को दिया गया एसीपी/एमएसीपी का लाभ


वैशाली:
हाजीपुर, जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्थापना -सह- स्क्रीनिंग समिति की बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें कुल 52 कर्मियों को एसीपी / एमएसीपी का लाभ दिया गया। इन कर्मियों में 27 लिपिक सम्वर्ग, 09 जनसेवक, 02 राजस्व कर्मचारी 02 चालक, 01 अमीन एवं 11 कार्यालय परिचारी शामिल हैं।

आज की बैठक में सेवा निवृत्ति के पश्चात संविदा आधारित नियोजन, संविदा आधारित नियोजित कर्मियों का अवधि विस्तार तथा कर्मियों की सेवा सम्पुष्टि के प्रस्ताव की जाँच की गयी। सेवा निवृत्ति के पश्चात नियोजन हेतु अनुसेवी संवर्ग में कुल 14 प्रस्ताव जिला स्थापना शाखा के द्वारा उपस्थापित किया गया जिसमें 13 प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गयी एवं एक प्रस्ताव को जरूरी जाँच के पश्चात के अगली बैठक में उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया। लिपिक संवर्ग में 04 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी। जन सेवक एवं राजस्व कर्मचारी से संबंधित प्रस्ताव को अगली बैठक में रखने का निदेश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इनसे संबंधित विभागीय नियमावली देख ली जाय। इस बैठक में कुल 9 कार्यालय परिचारी एवं 13 लिपिक की सेवा सम्पुष्टि की गयी। अगली बैठक इस माह के अंतिम सप्ताह में करा लेने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कर्मियों को समय से प्रोन्नति का लाभ मिलने पर एक अच्छे वातावरण का निर्माण होता है और उनकी कार्यकुशलता बढ़ती है। जिलाधिकारी कहा कि सेवा निवृत्ति के बाद कर्मियों के नियोजन से अन्य कर्मियों में भी सेवा के प्रति निष्ठा बढ़ेगी और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होगी।

बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्त्ता श्री विनोद कुमार सिंह, उपविकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महनार श्री सुमित कुमार, सहायक समाहर्त्ता सुश्री निशा ग्रेवाल, प्रभारी जिला स्थापना शाखा श्री जयप्रकाश नारायण, वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री किशोर कामत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री हरेन्द्र राम, जिला भविष्यनिधि पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी राजापाकड़, महनार एवं बिदुपुर उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!