Breaking News

बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत


वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रिपोर्ट

बिदुपुर थाने के हाजीपुर मार्ग खालसा पम्प के निकट बीते 20 जनवरी को साइकिल सवार की इलाज के क्रम में पीएमसीएच में रविवार को मौत हो गई।ग्रामीणों ने शव पहुचने के बाद खालसा चौक पर मुआवजे की मांग को लेकर आवागमन को बाधित कर दिया।मौके पर पहुची बिदुपुर पुलिस ने लोगो को समझाबुझाकर आवागमन को सुचारू कराया।


मिली जानकारी के मुताबिक कुतुबपुर गाव के महेश राय,उम्र 60 वर्ष 20 जनवरी को साइकिल से दूध लेकर घर लौट रहा था। खालसा पम्प से पहले साइकिल में उसकी दूध की बाल्टी टंगी थी जो हैंडिल में फस गया और वह सड़क पर गिर गया।पीछे से आ रही बाइक सवार जबतक बाइक नियंत्रित करता ठोकर लग गई और वह जख्मी हो गया।परिजन उसे लेकर बिदुपुर अस्पताल पहुचे और वहां से सदर हाजीपुर के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया जहा उसका इलाज के क्रम में मौत हुआ।शव लेकर गाव पहुचे उसके घरवाले और ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को डेढ़ घण्टे तक मुआवजे की मांग को लेकर आवागमन को बाधित रखा।ग्रामीणों ने बताया कि जिस बाइक से घटना हुई है उसे वह जानते है इसलिये उसपर कानूनी कारवाई पुलिस करे।

थानाध्यक्ष फैयाज हुसैन ने मृतक को आश्वस्त किया कि प्रशासनिक तौर पर उन्हें हर सम्भव मदद मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!