Breaking News

बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 11 लाख से अधिक के मूल्य के आभूषण एवं नकदी आदि की चोरी


वैशाली: -
सहदेई बुजुर्ग ओपी के चकफैज पंचायत के कुम्हकोल बुजुर्ग गांव में एक बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 11 लाख से अधिक के मूल्य के आभूषण एवं नकदी आदि की चोरी कर ली। बंद घर में हुई इस भीषण चोरी की घटना को लेकर सहदेई बुजुर्ग ओपी में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।घटना को लेकर बताया गया कि अज्ञात चोरों ने दस जनवरी की रात को कुम्हरकोल बुजुर्ग गांव निवासी हरिकिशोर सिंह के पुत्र राम विश्वास सिंह के घर का ताला तोड़कर उनके घर के अंदर रखे दीवान,अलमीरा आदि का ताला तोड़कर एवं अलमीरा के लॉकर का ताला तोड़कर लॉकर में रखे सोने के आभूषण आदि की चोरी कर ली।दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि अज्ञात चोरों ने दो सोने का हार,दो मंगलसूत्र,चार सोने की चैन,दस सोने की अंगूठी,चार कान का झुमका,छह टॉप एवं वाली,नथनी,मंगटिका,चांदी का पायल आदि की चोरी कर ली।जिसका अनुमानित मूल्य दस लाख रुपये है।साथ ही एक लाख से अधिक नगद रुपये की भी चोरी कर ली गई।प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ पुत्री से मिलने मुजफ्फरपुर गए थे।रात को वहीं रुक रुक गए सुबह बारह बजे उनके पड़ोसी ने मोबाइल पर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है।बताया गया कि चोरों ने घर के आठ से अधिक कमरे का ताला तोड़कर चोरी कि इस भीषण घटना को अंजाम दिया।बताया गया कि एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर पूरे घटना की गहराई से जांच की है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!