राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में चार दिवसीय खेल कूद तरंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट
बिदुपुर प्रखण्ड के चकसिकन्दर मंसूरपुर गांव स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस समारोह के युवा दिवस के अवसर पर चार दिवसीय खेल कूद तरंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर प्राचार्य डॉ अनन्त कुमार,कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर निशांत निलय,डॉ प्रदीप श्रीवास्तव आदि ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनन्त कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द के जयंती दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।इस अवसर पर बैडमिंटन,वॉलीबॉल,टेबल टेनिस,क्रिकेट,कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ विद्यार्थीगण भाग ले रहे है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलने का आह्वाहन किया।प्राचार्य डॉ कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के अन्तिमदिन आगामी 12 जनवरी को युवा मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाहै,जिसमे कॉलेज के शिक्षकगण,कर्मी,विद्यार्थीगण,एवम फुलपुरा गांव के युवागण भाग लेंगे।यह मैराथन दौड़ लगभग 04 किलोमीटर की होगी।उन्होंने बताया कि आगामी 12 जनवरी को ही कार्यक्रम के अंत मे सभी प्रतिभागी खेलो के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!