शिशिर नवरात्रि के अवसर पर कलश एवं माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना भक्ति भाव से की जा रही
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार प्रखंड के चमरहरा पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर में शिशिर नवरात्रि के अवसर पर कलश एवं माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना भक्ति भाव से की जा रही है।बताया गया कि रविवार को पूरे विधि विधान के साथ यहां माता का कलश स्थापित किया गया।साथ ही महीनों पूर्व से मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा का निर्माण भी किया जा रहा है।बताया गया की स्थानीय निवासी दिलीप कुमार सिंह अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर इस वर्ष शिशिर नवरात्रि के अवसर पर कलश स्थापित कर माता की प्रतिमा स्थापित किए हैं।बताया कि 27 जनवरी को माता का पट खुलेगा और 31 जनवरी को दशमी के बाद विसर्जन किया जाएगा।चमरहरा में प्रति वर्ष आश्विन एवं चैत्र नवरात्र में माता दुर्गा की पूजा बंगाली रीति-रिवाजों के साथ पूरे भक्ति भाव से की जाती है।लेकिन यहां लोग मनोकामना पूर्ण होने पर शिशिर नवरात्रि में भी माता की प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव से पूजा अर्चना करते हैं।यजमान के रूप में दिलीप कुमार सिंह के दामाद मजलिशपुर गांव निवासी पंकज कुमार सिंह हैं।विधि विधान के साथ पूजा अर्चना का कार्य पुरोहित महाकांत ठाकुर कर रहे हैं।दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि कलश स्थापना के दिन से प्रतिदिन संध्या में रामायण पाठ किया जा रहा है।साथ ही 27 से 30 जनवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!