छापेमारी में एक खेत से 12 कार्टून विदेशी शराब किया जब्त
वैशाली बिदुपुर..एलटीएफ की टीम ने बिदुपुर थाने के चांदपुरा सैदावाद गांव के एक सरसो के खेत से लगभग बीस कार्टून विदेशी शराब जब्त किया। यही नही छापामारी टीम ने लगभग तीन घण्टो तक गांव के विभिन्न घरों ,भुस्कारो आदि में शराब खंगालती रही ।इस दौरान एक दरवाजे से एक लग्जरी कार को भी जब्त किया गया ।यह छापेमारी एक ग्रामीण के सूचना पर की गयी। छापेमारी का नेतृत्व एलटीएफ प्रभारी एसआई संजय कुमार कर रहे थे। छापेमारी दल में बिदुपुर थाने की पुलिस भी शामिल थी। मिली जानकारी के अनुसार चांदपुरा सैदावाद गांव के चार युवक मिल कर साझेदारी में शराब का कारोबार करते है, जिसमे से एक दो शराब के मामले में जेल भी जा चुके है ।बताया गया है कि जिसके सेटिंग गेटिंग के कारण कारोबार फल फूल रहा है। सूत्रों के मुताबिक ग्रामीणों के द्वारा वरीय अधिकारी को सूचना दी गयी,नतीजतन एलटीएफ ने उनके नंबर से सम्पर्क किया और शराब का सही लोकेशन पाकर शनिवार की रात में छापेमारी किया। सूचना यह भी है कि जब्त कार को बिदुपुर पुलिस ने छानबीन के उपरांत छोड़ दिया ।एलटीएफ प्रभारी एसआई संजय कुमार ने बताया कि चांदपुरा सैदावाद गांव के एक खेत से 12 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया गया है। कारोबारी को चिह्नित कर एफआईआर की कारवाई की जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!