Breaking News

आगामी झंडोत्तोलन को लेकर महुआ थाने में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न


वैशाली:
महुआ थाना परिसर में गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा को लेकर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए।थानाध्यक्ष ने कहा कि 26 जनवरी को सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस दोनों एक साथ है। आप सभी लोगो से निवेदन है कि सरस्वती पूजा शांति पूर्वक संपन्न करावे। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे तथा लघु शास्त्र का प्रयोग वर्जित रहेगा। उससे आप लोगों को पूजा का फल अवश्य मिलेगा। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ जो भी कार्य होता है, वह काफी अच्छा होता है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की किसी तरह का कोई असामाजिक तत्व आप लोगों को परेशान करता है तो तुरंत महुआ थाने के मोबाइल पर संपर्क कर सूचना दें । पुलिस पहुंचकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। इस दौरान थाना परिसर में उपस्थित रहे अंचलाधिकारी अमर कुमार सिन्हा ने शांति समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे समस्त जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मां सरस्वती के विसर्जन के वक्त आप में से कोई भी कृपया अश्लील गानों को ना बजाएंगे। क्षेत्र में शांति और सौहार्द के साथ मिलकर आप सभी इस त्यौहार को मनाएं ऐसी हमारी अभिलाषा एवं शुभकामना है। मौके पर गौसपुर चकमजाहिद के मुखिया अजय भूषण दिवाकर , जलालपुर गंगटी के मुखिया अमोद कुमार , समाजसेवी विजय रोशन , समाजसेवी वसीम आलम एवं नगर परिषद क्षेत्र के महुआ से समस्त नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों की उपस्थिति दर्ज रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!