महिला सिपाहियों के सूझ-बूझ ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक को लूट होने से बचाया
वैशाली हाजीपुर । वैशाली जिला के सेन्दुआरी क्षेत्र अंतर्गत करीब 12:00 उत्तर ग्रामीण बिहार बैंक को लूटने आए अपराधियों की योजना को महिला सिपाहियों ने विफल कर दिया। बताते चलें कि सदर थानान्तर्गत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा सेन्दुआरी में बाईक सवार 04 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा लूट के उद्देश्य सेवा में प्रवेश करने का प्रयास किया गया । जिसपर यहाँ डियुटी में प्रतिनियुक्त महिला सिपाही जुडी कुमारी एवं महिला सिपाही 233 शान्ति कुमारी के द्वारा अपने कार्यकुशलता सूझ-बूझ एवं बहादुरी का परिचय देते हुए अपराधकर्मियों को पकड़ने का प्रयास किया गया, परन्तु अराधकर्मी भागने में सफल हो गये। इस प्रकार महिला सिपाहियों की कार्यकुशलता एवं सूठ-बूझ से बैंक लूट की घटना को असफल कर दिया गया। घटनास्थल से अपराधकर्मियों के दोनों बाईक को बरामद किया गया है। घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी कैम्प कर रहे है तथा सभी थाना अपी० को अपराधकर्मियों के मांगने की दिशा में चेकिंग लगाने एवं छापामारी करने का आदेश दिया गया है। जिला सूचना इकाई की टीम द्वारा भी अपराधकर्मियों के भागने की दिशा में आसूचना संकलन कर गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है। इस संबंध में कांड दर्ज कर अवतर कार्रवाई किया जा रहा है। उपरोक्त दोनों महिला सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक, वैशाली द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!