Breaking News

आगामी झंडोत्तोलन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में पदाधिकारियों ने की बैठक


वैशाली: 
महुआ अनुमंडल कार्यालय में सभी पदाधिकारियों की 26 जनवरी को होने वाले झंडोत्तोलन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में की गई बैठक की अध्यक्षता अपर अनुमंडल पदाधिकारी वंदना कुमारी के द्वारा किया गया। जिसमें की 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर होने वाले झंडोत्तोलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर उपस्थित सरकारी अधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवी तथा गणमान्य व्यक्तियों के साथ विचार-विमर्श किया गया। तो वहीं कुछ कार्यक्रमों व झंडात्तोलन के समय में हल्का बदलाव किया गया। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूनम केसरी के द्वारा बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकलने वाली उत्कृष्ट झांकी व परेड को पुरस्कृत किया जाएगा। बताते चलें कि इस बैठक में अपर अनुमंडल पदाधिकारी महुआ के द्वारा अनुमंडल कार्यालय , प्रखंड कार्यालय , थाना परिसर , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न महत्वपूर्ण जगहों पर झंडोत्तोलन का उचित वक्त बताया गया। तो वहीं दूसरी तरफ गांधी मैदान में होने वाले झंडोत्तोलन को लेकर साफ सफाई की जिम्मेदारी महुआ के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन को सौंपी गई। बैठक में मुख्य रूप से महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना , अंचलाधिकारी अमर कुमार सिन्हा , प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवांगी कुमारी , तकनीकी प्रबंधक सह तकनीकी उद्यान पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार , चिकित्सा पदाधिकारी अनुमंडल अस्पताल मनोरंजन कुमार , महुआ डीसीएलआर खुर्शीद अकरम , खेल विभाग के शिक्षक सुरेश कुमार सहित समस्त जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति दर्ज रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!