रोमांचक जादू वाला खेल देख प्रसन्न हुए लोग
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के गौसपुर चकमाजाहिद पंचायत अंतर्गत दोपहर के करीब एक जादूगर अपना खेल दिखाने को गांव में पहुंचा। यहां जादूगर के पहुंचते ही स्थानीय लोगों की भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई। जानकारी के मुताबिक महुआ के चकमजाहिद चौक पर जादूगर ने अपने करतब को दिखाना प्रारंभ किया। तो फिर क्या था लोगों की तालियां एवं बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। बताते चलें कि जादूगर एक व्यक्ति होता है। जो हर तरीके की ट्रिक और यंत्रों के माध्यम से जादू सीख कर उसे करने में निपुणता हासिल कर लेता है , जादू एक कला है जो बड़ी मेहनत और बारीकी से सीखी जाती है , इस जादू के जरिए जो व्यक्ति आपका मनोरंजन करता है वह जादूगर होता है। ठीक इसी प्रकार महुआ के चकमजाहिद चौक पर रोमांचक जादू शो वहां मनोरंजन का मुख्य आकर्षण बन गया। रविवार के दिन भारी लोगों की भीड़ जादूगर के करतब को देखने चौक पर जुटी। जिसमें महिला दर्शकों की अच्छी संख्या थी। मधुर संगीत एवं विभिन्न प्रकार के कर्तव्यों को जादूगर ने जब दिखाना शुरू किया तो पल - पल रोमांच और आनंद इतना बढ़ने लगा कि हर करतब के बाद चौक पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। जादूगर ने कुछ कर्तव्य ऐसे दिखाएं जो दर्शक देखकर हतप्रभ रह गए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!