Breaking News

महुआ में बालिका दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित


वैशाली:
महुआ प्रखंड क्षेत्र के सिंघाड़ा स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बालिका दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी पहूंची। यहां पहूंचकर उन्होंने कहा कि आज जहां बालिका सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं, फिर भी कहीं न कहीं भेदभाव भी हो रहा है। साथ ही हम सबको आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित होना भी आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , जल जीवन हरियाली , नशामुक्ति तथा बालिकाओं को आत्मरक्षा विषय पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाल विवाह , दहेज प्रथा एवं विभिन्न प्रकार के स्लोगन लेखन , संगीत एवं नृत्य का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी तरफ शिवरन रानी , स्नेहा कुमारी , आरती कुमारी , समीक्षा कुमारी , सोनाली कुमारी , रौशनी कुमारी , रश्मि रंजन , त्येबा नाज के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाषण , गीत , रंगोली , नृत्य एवं विभिन्न प्रकार के कलाओं की प्रस्तुति दी गई। मौके पर शिक्षक संजय कुमार झा , शिक्षक अरविंद कुमार , शिक्षक बब्बन कुमार झा , शिक्षक रणधीर कुमार , शिक्षक दिलशाद आलम सहित विभिन्न लोगों की उपस्थिति दर्ज रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!