बसंत पंचमी को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
वैशाली: लालगंज बसंत पंचमी को लेकर रविवार को लालगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता , थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने किया शांति समिति के बैठक में थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों सहित बुधिजिवियो लोगों से अपील किया कि बसंत पंचमी सरस्वती पुजा भाईचारे का पर्व है इस पर्व को भाईचारे और सद्भाव के साथ मनायी जाये सभी समुदायो के लोगो से आपसी सद्भाव एवं भाईचारा बनाये रखने की अपील की क्षेत्र मे किसी प्रकार की अगर कोई समस्या पुजा त्योहार मे डालने बालो की सूचना मिले तो पुलिस को तुरंत सूचित करे सुचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा पुजा पंडालों मे डीजे बजाने पर पुर्ण प्रतिबंध रहेगा क्षेत्र में कहीं भी शराब बिक्री किये जाने सहित नशे की हालत मे जानकारी मिले तो पुलिस को मोबाइल पर सूचना अवश्य जरूर दें।
वही सभी पूजा करने वाले थाना से लाइसेंस बनवा ले। शांति समिति के बैठक में प्रखंड विकाश पदाधिकारी पुलक कुमार, अंचलाधिकारी पंकज कुमार पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार शुक्ला,सभपति कंचन कुमार साह, उप सभपति संतोष कुमार,मुखिया संघ अध्यक्ष गणेश राय, मुखिया रामप्रवेश सहनी, पार्षद नरेंद्र शर्मा,राजकुमार सहनी, भोला शंकर पासवान,छोटू क़ुरैशी, समाजिक कार्यकर्ता नरेश कुशवाहा,ललन सिंह,बिक्की कुमार सिंह,मंजय कुमार यादव,हिन्दू पुत्र अमन कुमार, प्रयाग सहनी, दिनेश सहनी,लालबाबू सहनी, गब्बर गुप्ता इत्यादि।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!