Breaking News

भाजपा ने महनार SDPO सुरेंद्र पंजियार और CM नीतीश कुमार का पुतला फूंका


वैशाली:
सहदेई बुजुर्ग-देसरी थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर में युवती के छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवक को 30 दिसंबर को ईट व चाकू से हमला कर देने और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने अंबेदकर चौक पर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन का संचालन भाजपा के नेता सह जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह ने किया। धरना प्रदर्शन पर बैठे भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुरौवतपुर गांव में दलित युवती के साथ छेड़खानी का विरोध किए जाने के कारण 30 दिसंबर को सोनु मिया, मुन्ना मिया , साहिन,मुन्ना मिया की मा तथा सोनु मिया की दो बहन कुल छह व्यक्ति हरवे हथियार ये लैस होकर शंकर राम के घर पर चढ़कर उसके छोटे भाई कृष्ण कुमार राम की नृशंस हत्या कर दी। घटना में उसके बड़े भाई शंकर राम को धारदार छुड़ा से मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। जिसको लेकर देसरी थाना में कांड सं. 563 / 22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के पश्चात् स्थानीय लोगों के सहयोग से मुन्ना मिया को देसरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी अन्य अभियुक्तों की आज तक गिरफ्तार नहीं हो सका। जो प्रशासन की विफलता को दर्शाता है। वक्ताओं ने कहा कि सुशासन की सरकार में किसी को न्याय नहीं मिल रहा और प्रशासन की तानाशाही और अफसरशाही बढ़ी हुई है। बिना घूस के किसी भी जनता का कोई काम नहीं हो रहा है और घुसखोरी चरमसीमा पार गई है। सभी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अविलंब हटाने की मांग किया। धरना समाप्त होने के बाद मांग की कॉपी अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार को सौंपा गया। इसके अलावा मांग पत्र राज्यपाल बिहार के साथ पुलिस महानिदेशक बिहार को भी अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से भेजा गया है। इस दौरान विनोद राम, प्रियरंजन दास,शंभु राय, नारेन्द्र कुमार सिंह,मंजीत शेखर, मनोज मेहता, बमबम ठाकुर, आनंद जयसवाल, धीरेन्द्रनाथ सिंह, प्रमोद सिंह, मिथलेश कुमार सिंह,संतोष सिंह, गजाधर महतो, सुरेंद्र चौधरी, अरविंद कुमार सिंह, कुमार विक्रम, भुपेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार सिंह, लखेन्द्र सिंह के अलावा अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!