Breaking News

देर रात अचानक लगी भीषण आग में एक बोलेरो गाड़ी सहित दो बाइक पूरी तरह जलकर राख


वैशाली: सहदेई
बुजुर्ग/महनार- महनार नगर परिषद महनार के वार्ड संख्या 14 टांडा चौड़ीमें शनिवार की देर रात अचानक लगी भीषण आग में एक बोलेरो गाड़ी सहित दो बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गया।हालांकि आग लगने के कारणों का पता नही चला है।घटना को लेकर बताया गया कि नगर के वार्ड संख्या 14 निवासी राम श्रेष्ठ झा का बोलेरो गाड़ी एवं दो बाइक दरबाजे के बाहर खड़ी थी।शनिवार की रात एक बजे के आसपास अचानक गाडियों में आग लग गई और गाड़ी धु-धु कर जलने लगी।बताया गया कि आग लगने के कारण हो रही तेज आवाज सुनकर जब लोग अपने घर से बाहर निकले।आग की लपटें देख लोगों में अफरा तफरी मच गई।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया।लोगों ने इसकी सूचना महनार फायर ब्रिगेड को दिया।जिसके बाद फायर ब्रिगेड कि टीम एवं स्थानीय लोगों की सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।लेकिन तब तक इस अगलगी की घटना में राम श्रेठ झा की बोलेरो गाड़ी एवं उनके भाई विमल झा का दो बाइक जलकर पूरी तरह राख हो गया।उल्लेखनीय है कि एक महीने पहले भी इसी मुहल्ले में असामाजिक तत्वों द्वारा एक अल्टो कार में आग लगा दिया था।इस संबंध में महनार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि घटना की उन्हें भी जानकारी है।लेकिन अभी तक घटना को लेकर कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है।उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!