जिला अनुकम्पा चयन समिति की बैठक में 32 दुकानों को दी गयी स्वीकृति
वैशाली: हाजीपुर, जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निर्देश के आलोक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् अनुकम्पा आधारित दुकानों के आवंटन को लेकर वैशाली समाहरणाल सभागार में जिला अनुकम्पा चयन समिति की बैठक कल दिनांक 12.01.2023 को सम्पन्न हुयी। इस बैठक में कुल प्राप्त 38 आवेदकों के आवेदनों पर विचार किया गया और समीक्षोपरांत कुल 32 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गयी।
इन सभी 32 आवेदनों से संबंधित अभिलेख संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा गया एवं निर्देश दिया गया कि अभिलेखों का सम्पूर्ण जाँच अपने स्तर से करते हुए अग्रेतर कार्रवायी करें।
अन्य छः आवेदनों जिसमें महुआ अनुमंडल से प्राप्त एक आवेदन में आवेदक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज, हाजीपुर अनुमंडल से प्राप्त दो आवेदनों के आवेदक पर परिवाद पत्र एक आवेदक पर नौकरी, एक आवेदक के पारिवारिक सदस्य के नाम में भिन्नता तथा महनार अनुमंडल से प्राप्त एक आवेदन में गोदनामा का प्रमाण पत्र पाया गया को संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों को जाँच कर विधिसम्वत कार्रवाई करने के लिए भेजा गया।
इस बैठक में अपर समाहर्त्ता श्री विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अरूण कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं सभी 38 आवेदक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!