Breaking News

धूप खिली तो सड़क पर निकले लोग, बाजार में भीड़ से हो गई जाम


वैशाली:
महुआ मंगलवार को धूप खिली तो लोग सड़क पर निकल आए। उनकी भीड़ बाजार में इतनी हो गई कि जाम लगना स्वाभाविक हो गया। महुआ बाजार तो लोगों की भीड़ से जाम बना रहा। यहां दोपहर के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे बाजार में भीषण जाम हो गया। हालांकि ट्रैफिक के जवानों ने जाम पर काबू पाया।

महुआ बाजार के गांधी स्मारक पर लोगों की भीड़ के कारण जाम हो गई। यहां गाड़ी चालकों के मनमानी के कारण जाम लगना स्वाभाविक हो गया। जब तक ट्रैफिक के जवान एक ओर जाम पर काबू पाते। दूसरी ओर जाम और गहरा गया। यहां जाम ऐसी लगी कि लोग जहां के तहत ठहर गए। गांधी स्मारक के साथ थाना चौक, पातेपुर रोड, गोला रोड, समस्तीपुर रोड, मुजफ्फरपुर रोड में जाम की स्थिति भयानक हो गई। बताया गया कि खरीदारों की भीड़ उमड़ने के कारण जाम की स्थिति हुई है। कई दिनों से धूप नहीं निकलने के कारण लोग बाजार नहीं आ रहे थे। मंगलवार को दोपहर में धूप खिली तो खरीदारी के लिए लोग उमड़ पड़े। इस समय मकर सक्रांति की खरीदारी को लेकर लोग बाजार पहुंच रहे हैं और उनकी भीड़ बाजार जाम हो जा रही है। बाजार में चूरा, गुड़, चीनी, मसाला, तिलकुट आदि की खरीदारी लोग जमकर कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!