Breaking News

अक्षयवट राय स्टेडियम में जिला प्रभारी मंत्री करेंगें झण्डोत्तोलन


वैशाली:
हाजीपुर जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक वैशाली श्री मनीष की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस 2023 के तैयारियों को लेकर जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।

बैठक में बताया गया कि झंडोतोलन का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित होगा जहाँ माननीय प्रभारी मंत्री श्री जयन्त राज के द्वारा सुबह के 9:00 बजे झण्डोत्तोलन किया जायेगा। समारोह में अतिविशिष्ट महानुभावों एवं चिन्हित व्यक्तियों को आमंत्रित करने के लिए ई-आमंत्रण पत्र तैयार कर लिया गया है। सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि समारोह स्थल पर वाहन, स्टेज, फोर्डियम आदि के लिए सेनिटाईजेशन की समुचित व्यवस्था रखी गयी है।

मुख्य समाहरोह स्थल अक्षयवट राय स्टेडियम में झंडोतोलन के लिए अस्थायी मंच, प्रेस-दीर्घा. भीआईपी दीर्घा बनाने का कार्य दायित्व कार्यपालक अभियंता क्षेत्र संगठन को दिया गया था। इनके द्वारा बताया गया कि सभी कार्य समय से पूर्ण करा लिया जायेगा। स्टेडियम में बैरीकेडिंग की व्यवस्था एवं सतह के समतलीकरण का कार्य के बारे में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल हाजीपुर ने बताया कि इसकी तैयारी चल रही है। पूरे शहर की सफाई, सभी चौक-चौराहों की सफाई, स्टेडियम की साफ-सफाई, स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वारा के बाहर पानी का एक टैंकर लगाने तथा शहर में अवस्थित माहात्मा गाँधी एवं अन्य माहपुरूषों की मूर्तियों की साफ-सफाई कराने के विषय में कार्यपालक पदाधिकारी हाजीपुर नगर परिषद् ने बताया कि यह कार्य कराया जा रहा है।

महादलित टोलों में झण्डोत्तोलन का कार्यक्रम होना है उसकी सूची प्रखंड विकास पदाधिकारियों से प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा उत्कृष्ट झॉकी निर्माण कराते हुए इसके माध्यम से सूचनापरक जानकारी देने का निर्देश दिया गया। कुल 10 विभाग को झांकी निकालने के लिए निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि टीकारण और मिशन-60 विषय पर आधारित झाँकी निकाली जाएगी। कृषि विभाग के द्वारा फार्म कृषि, कृषि यंत्रीकरण एवं सेंटर फार एक्सीलेंस को दिखाया जायेगा। जीविका के द्वारा सतत् जीविकोपार्जन, शराबबंदी एवं केला रेशा तैयार करने, आईसीडीएस के द्वारा महिला सशक्तीकरण, डीआरडीए के द्वारा स्वच्छता मिशन, कला संस्कृति के द्वारा वैशाली के पर्यटन स्थल संबंधी झांकी निकाली जायेगी।

बैठक में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ अपर समाहर्त्ता श्री विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार, जिला अपूर्ति पदाधिकारी श्री अरूण कुमार सिंह, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला समादेष्टा होमगार्ड, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर, कार्यपालक अभियंता भवन, स्काउट एण्ड गाईड के पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!