Breaking News

नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों ने ली शपथ


वैशाली:
महुआ अनुमंडल सभागार में  हाल ही में नवनिर्वाचित महुआ नगर परिषद के वार्ड पार्षदों और उपसभापति और सभापति को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।सबसे पहले। महुआ नगर परिषद के सभापति चुने गए नवीन चंद्र भारती उसके बाद उपसभापति रोमी यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।उसके बाद बारी-बारी से महुआ नगर परिषद के लिए चुने गए  सभी 25 वार्ड पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ के दौरान शराब का सेवन नहीं किए जाने की भी शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के दौरान कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे। शपथ ग्रहण के बाद नगर परिषद के सभापति नवीन चंद्र भारती अपने कार्यालय में पहुंचे। इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन के द्वारा बुके देकर  सभापति नवीन चंद्र भारती का स्वागत किया गया। वही इस मौके पर उपस्थित नगर परिषद के  कई वार्ड पार्षद को भी फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। नगर परिषद कार्यालय के सभी नगर कर्मी द्वारा सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का जोरदार स्वागत किया। वही सभापति के साथ साथ वार्ड पार्षदों ने महुआ नगर परिषद के साथ साथ अपने अपने वार्डो के समुचित विकास के वादे को भी दूहराया। इस मौके पर वार्ड नंबर 7 की वार्ड पार्षद आशा देवी, युवा समाजसेवी विजय रौशन, महुआ नगर परिषद के सफाई पर्यवेक्षक सुनिल कुमार, रामेश्वर पंडित, राजा धवन, अजीत कुमार, प्रधान लिपिक वीरचंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!