Breaking News

जातिगत गणना के कार्य मे प्रतिनियुक्त किये गए प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण कार्य शुभारंभ


वैशाली: सहदेई बुजुर्ग
- सहदेई बुजुर्ग प्रखण्ड क्षेत्र के जातिगत आधारित गणना के कार्य मे प्रतिनियुक्त किये गए प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण का शुभारंभ मंगलवार को किया गया गया।सहदेई बुजुर्ग प्रखण्ड के अन्धराबड़ चौक स्थित बालेश्वर सिंह सुदामा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी डा० मो० इस्माइल अंसारी,विद्यालय के निदेशक सुनील कुमार एवं प्रधानाध्यापक राजीव रंजन से संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को उनके कार्यो एवं दायित्व से अवगत कराया गया।कहा गया कि सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक सरकार की ओर जारी निर्देश के आलोक में जाति आधारित गणना कार्य सम्पन्न करेंगे।कहा गया कि जाति आधारित गणना के प्रथम चरण में मकान गणना का कार्य किया जाना है। कहा गया कि 7 से 21 जनवरी मकान गणना कार्य चलेगा। इस दौरान मकान सूचीकरण के साथ ही परिवार की संख्या एवं परिवार के सदस्यों की संख्या की गणना की जाएगी। बताया गया कि प्रथम दिन प्रखंड के बाजितपुर चजस्तूरी,चकजमाल एवं चकफैज पंचायत के सभी प्रगणकों को एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

जबकि 4 जनवरी को मजरोही उर्फ सहरिया,मुरौवतपुर एवं नयागांव पश्चिमी एवं 5 जनवरी को नयागांव पूर्वी, पोहियार बुजुर्ग, सुलतानपुर एवं सलहा के सभी प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।नंदन कुमार चंदन,संजीत कुमार,बैधनाथ प्रसाद सिंह,मो० गयासुद्दीन अली अहमद एवं रंजीत कुमार प्रशिक्षण दे रहे हैं।जाति आधारित गणना कार्य के लिए प्रखंड में आठ कोषांगों का भी गठन किया गया है।इस प्रशिक्षण के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डा० मो० इस्माइल अंसारी के साथ प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार,प्रधानाध्यापक राजीव रंजन,निदेशक सुनील कुमार सिंह,डा०प्रमोद कुमार,नवीन कुमार सिंह,संगीता कुमारी,संतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!