Breaking News

लालगंज नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति, उप सभापति एवं पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की दिलाई गई शपथ


वैशाली:
लालगंज प्रखंड सभागार में लालगंज नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति कंचन कुमार साह एवं उप सभापति संतोष कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण जिला परिवहन पदाधिकारी जय प्रकाश नारायण के द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पुलक कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सोहित भी उपस्थित थे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए निर्धारित समय 11 बजे लगभग सभी वार्ड पार्षद, सभापति एवं उप सभापति पहुंच गए थे।उसके बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें सबसे पहले सभापति कंचन कुमार साह उसके बाद उप सभापति संतोष कुमार को शपथ दिलाई गई। जिसके बाद सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के दौरान सभी को मधपान न करने की भी शपथ दिलाई गई।

            इस मौके पर काफी संख्या में सभापति कंचन कुमार साह के समर्थको का हुजूम भी सभागार भवन के बाहर जुटा। मुख्य रूप से समाजसेवी मुकेश कुमार साहू, नरेश कुशवाहा, प्रो भीष्म कुमार सिंह,मुखिया सुधांशू कुमार, पूर्व मुखिया रामदास राय, बबलू राय, कन्हाई सिंह, अरविंद साह, कमलेश्वर साह, पारस नाथ चौधरी, दिग्विजय चौरासिया, अजय कुमार शर्मा आदि दर्जनों लोग शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!