Breaking News

गोरौल में छठ घाट निर्माण को लेकर केन्द्रीय मंत्री व सांसद से आफरीदी ने की मुलाकात


हाजीपुर(वैशाली)
जिले के गोरौल प्रखंड के मुस्तफापुर हरशेर गाँव में छठ घाट के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री पशुतपि कुमार पारस से वॉइस ऑफ खाकी ट्रस्ट के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सह उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहम्मद अफरीदी इदरीसी ने मुलाकात की।मुलाक़ात के दौरान अपने गांव की समस्या की बात की।बात चीत में कहा हमारे गांव में छठ पूजा में छठ व्रतियों को बहुत दिक्कतों का सामान करना पड़ता हैं लेकिन आज तक कोई छठ घाट का निर्माण के लिए नहीं कुछ किया।वहां के जो विधायक हैं उनके पास जा जा कर लोग थक चुके हैं।क्योंकि उन्हें बस अपनी कुर्सी प्यारी है जनता नहीं। मोहम्मद अफरीदी इदरीसी ने मंत्री जी से कहा कि मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि छठ घाट का निर्माण जरूर होगा। वहीं मौके पर मौजूद लोकप्रिय समस्तीपुर लोकसभा के सांसद सह राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान ने कहा की हम इस कार्य को जल्द से जल्द करवाने की कोशिश करेंगे।वैशाली सांसद वीणा देवी को आपके गांव में निरीक्षण करने हेतु आवेदन पत्र देंगे इससे आपकी और पूरे गांव वालों की समस्या दूर हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!