Breaking News

ठंड के बीच लगातार क्षेत्र में जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण जारी


वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार -
बाबा सत्यानंद स्मृति संस्थान बारहगंवा की ओर से ठंड के बीच लगातार क्षेत्र में जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है।इसी क्रम में शनिवार को भी महनार प्रखंड के डेढ़पुरा में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महनार की प्रखंड प्रमुख सविता देवी उपस्थित रही।इस दौरान सामुहिक शौचालय निर्माण कार्य का भी शिलान्यास प्रमुख सविता देवी ने किया।प्रमुख ने उपस्थित लोगों से बाबा सत्यानंद स्मृति संस्थान में सहयोग करने की अपील किया। वक्ताओं ने कहा कि ठंड का प्रकोप जारी है।ऐसे में कोई ठंड से प्रभावित न हो,इसलिए बाबा सत्यानंद स्मृति संस्थान बारहगंवा की ओर से लगातार कम्बल वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष संजय कुमार राय एवं संचालन अशोक कुमार बब्बू ने किया।इस मौके पर राजेन्द्र राय,लाल बहादुर राय,समाजसेवी ई रामानंद सिंह,सीकेश कुमार सिंह,हरेन्द्र पासवान,कैलाश राय,राजकरण राम,अरविंद कुमार दिल्लू,राजीव कुमार राय,गेनहारी पासवान,मोहम्मद ताहीर,अरूण महतो,राजू राम,पृथ्वी पासवान,प्रमोद कुमार चौधरी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!