वैशाली जिला का बढ़ा माफिया पकज राय महुआ से गिरफ्तार
पंकज राय दूसरे राज्यों से ट्रक से विदेशी शराब मंगाकर करता था काराबार
पंकज राय वैशाली जिला के दर्जनों कांडों में वाहित था।
हाजीपुर गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना अंतर्गत जदुआ बाजार में कई कांडों में वांछित शराब माफिया पंकज राय, पिता-कैलाश राय, सा०-लिटियाही, थाना- राघोपुर (रूस्तमपुर ओ०पी०) जढुआ बाजार में है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु सदर थानाध्यक्ष एवं नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर पकज राय को जदुआ से गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया। पुछताछ के दौरान इन्होंने कई कांडों में संलिप्त होने की बात स्वीकार किया है। पंकज राय दूसरे राज्यों से ट्रक से शराब मंगाकर लिटियाही गाँव में छुपाकर रखता था और पिकअप वाहन से इसे अन्य थाना क्षेत्र में सप्लाई करता था।
बताया गया कि औद्योगिक थाना कांड सं0-14/21. दि0-120121 धारा 420/465/467/ 468 भा०द०वि० एवं 30(ए). 36/41(2) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 (कुल-4298.400 ली0),बिदुपुर थाना कांड सं0-320/18, दि०-21.08.18 धारा-379/420 भा० द०वि० एवं 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 (कुल-986.4 ली०), बिदुपुर थाना कांड सं0-200/21, दि० 18.04.21. धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 (कुल- 95.385 ली) 4. बिदुपुर थाना कांड सं0-337/21, धारा-420/467/468 भा०द०वि० एवं 30(ए)
बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनिमय 2018 (500 मिली0)
जलालगढ़ थाना (पुर्णिया) कांड सं0-14/ 22. दि०-23.01.22, धारा-272 / 273 / 34 भा0द0वि० एवं 30(ए)/41/47 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 कुल 1475578 ली), राघोपुर (रूस्तमपुर ओ०पी०) काड सं0-124 / 20. दि०-28.08.20 धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 (2014 ली० विदेशी शराब 400 ली० देशी शराब )
,राघोपुर (रूस्तमपुर ओ०पी०) कांड सं0-143/21. दि०-17.06.21. घरा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 (3710 ली0),नगर थाना कांड सं0-363/22, दि०-08.05.22, धारा-467/468/471/120 (बी0) मा०द०वि० एवं
30(ए)/32(2)/36 (1) / 41 (1) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम (कुल- 5490 ली0)गंगाब्रिज कांड सं0-158/21 दि०-23.072021 धारा-467/468/471/420/120 (बी) ना० द०वि० एवं 30(ए)/96/41 (1) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम (3060.72 ली0) 10. गंगाब्रिज काड सं0-165/21 दिo-28.07.2021 धारा 147/148/148/353/224/225/332 /333/307/504 भा0द0वि0।भपटीहाई (सुपौल) थाना कांड सं0-10/22. वि०-20.01.22 धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम (कुल 10019.7 ली0)पटना बाईपास थाना कांड सं0-294 / 20. दि०-03.09.20, धारा-120 (बी0) /420/414/467/468 / 471 भा०द०वि० एवं 30(ए)/36/41 बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम (कुल- 4815.18ली0) 13. औद्योगिक थाना काढ स०-147/ 20. दि०-20.09.20, धारा-30 (ए) / 41 (1) बिहार मद्यनिषेध अधि । (1719 ली०) है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!