घर का ताला काट कर चोरों ने नकदी समेत लाखो रुपए के जेवरात की चोरी
वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट
बिदुपुर थाने के रामदौली गांव में एक घर का ताला काट कर पच्चीस हजार नकदी समेत लाखो रुपये के जेवरात चुरा लिया गया घटना तब हुई जब घर का मालिक एक रात के लिए पत्नी के साथ नेवता पुराने ससुराल गया था सुना घर जान कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया सूचना पाकर बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुची और चोरी की घटना का मुआयना किया इस मामले में गृह स्वामी घनश्याम सिंह के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी एफआईआर में यह कहा है कि मेरे ससुराल में एक उत्सव था जिसमे शामिल होने के लिए मैं और मेरी पत्नी एक रात के लिए गए थे दूसरे दिन जब घर पर आया तो देखा कि घर मेन गेट सहित सभी घरों का ताला कटा हुआ है साथ ही साथ बक्सा और आलमारी का भी ताला कटा हुआ है सभी सामान सारी कपड़ा बिखरा पड़ा है जांच कर देखा तो बक्सा में रखे पच्चीस हजार नकद व ढाई लाख के जेवरात गायब है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!