Breaking News

घर का ताला काट कर चोरों ने नकदी समेत लाखो रुपए के जेवरात की चोरी


वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट 

बिदुपुर थाने के रामदौली गांव में एक घर का ताला काट कर पच्चीस हजार नकदी समेत लाखो रुपये के जेवरात चुरा लिया गया घटना तब हुई जब घर का मालिक एक रात के लिए पत्नी के साथ नेवता पुराने ससुराल गया था सुना घर जान कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया सूचना पाकर बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुची और चोरी की घटना का मुआयना किया इस मामले में गृह स्वामी घनश्याम सिंह के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी एफआईआर में यह कहा है कि मेरे ससुराल में एक उत्सव था जिसमे शामिल होने के लिए मैं और मेरी पत्नी एक रात के लिए गए थे दूसरे दिन जब घर पर आया तो देखा कि घर मेन गेट सहित सभी घरों का ताला कटा हुआ है साथ ही साथ बक्सा और आलमारी का भी ताला कटा हुआ है सभी सामान सारी कपड़ा बिखरा पड़ा है जांच कर देखा तो बक्सा में रखे पच्चीस हजार नकद व ढाई लाख के जेवरात गायब है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!