शहर को स्वच्छ रखने एवं जल जमाव मुक्त बनाने को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
वैशाली: हाजीपुर, जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में माननीय विद्यायक हाजीपुर श्री अवधेश सिंह की उपस्थिति में हाजीपुर शहर को स्वच्छ रखने, जल जमाव मुक्त बनाने एवं जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर को निदेश दिया गया कि दुकानों के सामने डस्टबीन रखवायें और इसका प्रचार-प्रसार करायें कि दुकानदार डस्टबीन में हीं कुड़ा डालें। सड़कों पर कुडा नही रखें। इस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अगले सप्ताह में डस्टबीन दुकानदारों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
जिलाधिकारी के द्वारा मुख्य नाला सहित शहर के अंदर की नालियों की नियमित सफायी कराते रहने का निर्देश दिया गया। हाजीपुर के पासवान चौक के पास लग रहे जाम के बारे में पूछने पर बताया गया कि गाँधी सेतु से रामशीष चौक तक छः लेन पथ निर्माण का कार्य चल रहा है। पासवान चौक के पास आओबी का निर्माण होना है। वहाँ मंदिर है जिसे अभी तक शिफ्ट नही किया गया है। यह भी बताया गया कि इसके लिए नये मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है और छत की ढ़लाई हो गयी है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर को 14 जनवरी तक पुराने मंदिर को शिफ्ट करा देने का निर्देश दिया गया ताकि पथ निर्माण और आरओबी के निर्माणकार्य में तेजी आ सके।
नगर क्षेत्र में जल जमाव नही हो इसके लिए जल निकासी की व्यवस्था के तहत जगह-जगह कल्भर्ट बनाने तथा हयूम पाईप लगाने की मांग माननीय विधायक के द्वारा की गयी जिस पर एनएचएआई के प्रोजक्ट डायरेक्टर ने बताया कि निर्माण कार्य में इसका समुचित प्रावधान किया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा बीएसएनएल गोलम्बर के पास पोखरों से जलकुम्भी हटाने एवं पोखर की साफ-सफायी कराने का निर्देश दिया गया एवं गोलम्बर के उत्तर दिशा में नगर क्षेत्र का जमीन चिन्हित करते हुए उसका घेराबंदी कराने तथा वहाँ बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया ताकि उसका अतिक्रमण नहीं हो।
जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र का ड्रोन से मैपिंग करा लेने का भी निर्देश दिया गया।। एनएचएआई के प्रोजक्ट निदेशक को रामाशीष चौक गोलम्बर का सौन्दर्यीकरण कराने एवं आस-पास के बिजली पोल को शीफ्ट करा देने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी और माननीय विद्यायक के साथ अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर श्री अरूण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् हाजीपुर, पीडी एनएचएआई, कार्यपालक अभियंता ड्रेनेज डीविजन हाजीपुर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!