विधुत विभाग की सक्रियता देख ग्रामीणों के दिल बाग: - बाग
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत समसपुरा पंचायत के मोहनपुर धनराज उर्फ खीराचक गांव में बिजली विभाग की सक्रियता देख स्थानीय ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महुआ के मोहनपुर धनराज गांव स्थित वार्ड संख्या 13 के निवासी स्वर्गीय अमरनाथ पाठक के पुत्र मेघन पाठक के दरवाजे पर एक बिजली का पोल लगभग कई महीनों से झुका पड़ा था। जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा विद्युत आपूर्ति केंद्र महुआ में नए पदस्थापित हुए एसडीओ को दी गई। वहीं दूसरी तरफ जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी महुआ बिजली विभाग के एसडीओ को पता चली तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग के कनीय अभियंता अरविंद कुमार को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद देखते देखते चंद घंटों के अंदर ही विभागीय मिस्त्री के द्वारा आकर वार्ड संख्या 13 के निवासी मेघन पाठक के दरवाजे पर उस झुके पोल को उखाड़ कर पुनः सीधा कर स्थापित किया गया। इस प्रकार इतनी जल्दी कार्रवाई होते देख महुआ विधुत विभाग की सक्रियता पर स्थानीय ग्रामीणों में मेघन पाठक , नमन पाठक , आदर्श कुमार झा , दीपक कुमार झा , अनिल कुमार झा , मुन्ना पाठक , शिक्षक शशि शेखर चौधरी , सीताराम पाठक , जितेंद्र चौधरी सहित विभिन्न लोगों ने विद्युत विभाग महुआ के एसडीओ को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!