Breaking News

चोरों के उत्पात ने आम लोगों को दहशत


वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार -
महनार थाना क्षेत्र में चोरों के उत्पात ने आम लोगों को दहशत में ला दिया है।चोरों ने एक ही रात में थाना एक ज्वेलरी दुकान एवं एक घर मे भीषण चोरी की घटना को अंजाम देते हुये 20 लाख रुपये के आभूषण आदि की चोरी कर ली।घटना की जानकारी महनार थाना की पुलिस को भी दी गई है।बताया गया कि अज्ञात चोरों ने महनार थाना क्षेत्र के लावापुर चौक पर स्थित शुभ शगुन ज्वेलर्स नाम के ज्वेलरी दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया और दुकान का ताला तोड़कर 10 हजार रुपया कैश सहित लगभग 10 से 15 लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली।इतना ही नहीं चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उखाड़ लिया और अपने साथ ले गए।वहीं दूसरी घटना महनार थाना क्षेत्र के ही चकेसो गांव की है।जहां दूसरी घटना महनार थाना क्षेत्र के चकेसो गांव की है।जहां चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर 40 हजार नगदी के साथ लाखों रुपए की समान चोरी कर ली।बताया गया कि रीता देवी घर मे अकेली रहती है।बीते 18 जनवरी को वह अपने नैहर गई थी।तभी शनिवार को स्थानीय लोगो ने सूचना दिया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है।जब रीता देवी अपने घर पंहुची तो घर के मुख्य गेट सहित सभी कमरे में लगे दस ताला को टूटा पाया।एक रूम में रखे गोदरेज को तोड़कर करीब 5 लाख रुपए मूल्य के राधा कृष्णा की मूर्ति भी चोर ले गए।लिहाजा चोरी की इस वारदात से पुलिस गश्ती पर सवाल उठने लगा है।बताया गया कि लावापुर पंचरुखी स्थित सरसों के खेत में लोगों ने आभूषण का खाली डब्बा एवं बक्सा आदि फेंका हुआ पाया।इसकी सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इसकी जांच किया।इस संबंध में महनार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!