शराब संबंधित मामले में एक नामजद आरोपी गिरफ्तार
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर शराबबंदी कानून को लेकर चलाई जा रही छापेमारी अभियान के अंतर्गत बिहार मध्य निषेध अधिनियम के एक नामजद आरोपी को महुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक महुआ थाना कांड संख्या 420 / 21 के अंतर्गत दर्ज प्राथमिकी के आधार पर चलाई गई छापेमारी में जहां कुल 11789.5 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। तो वही इस मामले में एक नामजद आरोपी को महुआ सिंह राय गांव से पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की जानकारी महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने देते हुए बताया कि बिहार मध्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत इस नामजद आरोपी के ऊपर और भी कई थानों में मामला दर्ज है। जिसमें कि उन्होंने बताया सराय थाना में भी इस नामजद आरोपी के ऊपर कोर्ट से वारंट भी निर्गत है। इस मामले में प्रभारी ने यह भी जानकारी दिया की शराब संबंधित मामलों में सभी नामजद आरोपियों के ऊपर गिरफ्तारी को लेकर महुआ क्षेत्र में दिन प्रतिदिन छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!