शिक्षिका की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें दी गई भावभीनी विदाई
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग - सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय विहजादी की शिक्षिका शिखा सिंह की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों ने शिखा सिंह को अंग वस्त्र एवं फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके कार्यकाल को याद करते हुए उसे एक उत्तम कार्यकाल बताया।कहा कि शिखा सिंह एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक थी,जो हमेशा अपने कर्तव्य पथ पर डटी रही।लोगों ने उनकी भावी जीवन के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय परिवार हमेशा उन्हें याद करता रहेगा।विदाई के मौके पर विद्यालय के बच्चे भावुक दिखे।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक किशोर कुमार,शैलेश कुमार,श्याम नंदन सिंह,शैल कुमारी,अमर कुमार,सौरभ कुमार,अजय कुमार,इंदु कुमारी,उषा कुमारी,सावित्री कुमारी,शकील अहमद,दीपक कुमार,राजेश कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!