Breaking News

एक दोस्त ने ही अपने दोस्त की गोली मारकर की हत्या


वैशाली: पातेपुर
थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में दोस्तो द्वारा एक दोस्त को गोली मारकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।घटना के बाद दोस्तो ने घटना की सूचना मृतक के दादा को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्वजनों ने घटना स्थल से युवक के शव को दरवाजे पर लाकर घटना की सूचना पातेपुर थाने की पुलिस को दिया।सूचना मिलने पर पातेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। घटना के बाद सवजनों में कोहराम मच गया स्वजनों का रो रोकर बुड़ा हाल बना हुआ है। घटना रविवार की देर रात की बताई गई है।

इस संबंध में मृतक के दादा पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी महेंद्र झा ने पातेपुर पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि नए साल को रविवार की देर रात करीब 11बजे उसके छोटे पोता शिवम कुमार को मोबाइल पर सूचना मिली कि उसका बड़ा भाई शुभम कुमार झा की गांव स्थित कंडोहिया पोखर के पास स्थित पुलिया के पास गोली मार कर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने पर मृतक शुभम झा का भाई एवं उसके दादा कुछ ग्रामीणों को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे जहां उन लोगों ने खून से लथपथ शुभम को सड़क पर मृत अवस्था में पड़ा देखा। वही पुल के पास गांव के ही भूषण सिंह के पुत्र विकाश कुमार सिंह, शत्रुघ्न महतो के पुत्र संदीप कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद थे। जिसके बाद उसे उठाकर घर लाया गया। युवक के शव को घर लाते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार पुलिस पदाधिकारी एवं बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे जहां से पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए देर रात ही सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। घटना के संबंध में उन्होंने बताया है कि देर रात करीब सात बजे गांव के ही सुजीत कुमार सिंह के पुत्र सन्नी कुमार सिंह के द्वारा उसके पोता शुभम कुमार झा को घर से बुलाकर ले जाया गया था। जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक के दादा सेवा निवृत डाक बाबू महेंद्र झा ने गांव के ही सुजीत कुमार सिंह के पुत्र सन्नी कुमार सिंह, शत्रुघ्न महतो के पुत्र संदीप कुमार, भूषण सिंह के पुत्र विकाश कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह के पुत्र अंशुमान कुमार सिंह के अलावे कई अन्य लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथिमिकी दर्ज कराई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पुनम केसरी भी सोमवार को घटना स्थल पर पहुंचीं एवं मामले की छानबीन की।इस संबंध में एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि घटना के संबंध में सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में मालपुर के कंडोहिया पोखर के पास स्थित पुलिया के पास एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है वही पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में सही जानकारी मिल पाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!