ठंड से परेशानी नहीं जल रहे अलाव
वैशाली: महुआ। कड़ाके की ठंड और कनकनी से लोग परेशान हैं। सबसे ज्यादा परेशानी तो पशुओं को भी हो रही है। इस ठंड में किसान पशुओं को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। यहां तक की पशुपालक उसे आधी पर खिलाकर रख रहे हैं। गांव में लोग अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था कर ठंड से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं। इस समय भीषण ठंड और शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
शीतलहर से लोगों को परेशानी हुई। थोड़ी देर के लिए धूप निकली लेकिन पुनः ढक गया। किसानों ने बताया कि इस कड़ाके की ठंड में सबसे ज्यादा पशुओं को हो रही है। इस समय उसे खिलाने के लिए भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। चारे की बढी कीमत से वे उसे आधी पेट ही भोजन दे रहे हैं। इसके कारण दुधारू पशुओं के दूध में काफी ह्रास हुआ है। किसान पशुओं को ठंड से निजात दिलाने के लिए घर के बिछावन उसे चादर के रूप में उपयोग कर रहे हैं। गांव में लोग ठंड से बचाव को लेकर अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था कर ठंड से निजात पाने की कोशिश करें हैं। उधर कहीं भी चौक चौराहों पर सरकारी स्तर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। इससे मजदूर, रिक्शा ठेला चालक, फुटपाथी दुकानदार, राहगीर, आम लोग आदि को दिक्कत हो रही है। ठंड को देखते हुए महुआ नप के पूर्व पार्षद अरुण कुमार सिंह ने चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!