गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर अपर समाहर्त्ता ने की बैठक
वैशाली: हाजीपुर जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निदेश के आलोक में अपर समाहर्त्ता श्री विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस 2023 के आयोजन को लेकर वैशाली समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें अपर समाहर्त्ता ने कहा कि कोविड-19 प्रभाव को देखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस का आयोजन मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में किया जाएगा। झंडोतोलन का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित होगा। झंडोतोलन के लिए जिले के प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया जाएगा। समारोह में अतिविशिष्ट महानुभावों एवं वरीय पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। समारोह में भाग लेने हेतु महानुभावों को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा।
अपर समाहर्त्ता ने कहा कि समारोह स्थल पर आगन्तुकों, वाहन, स्टेज, फोर्डियम आदि के लिए सेनिटाइजेशन की समुचित व्यवस्था रखी जायगी। शहरी क्षेत्र सहित सभी चौक-चौराहों, स्थापित मूर्तियों एवं मुख्य कार्यक्रम स्थल के साफ-सफाई की व्यवस्था कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद्, हाजीपुर के द्वारा कराई जायेगी। अपर समाहर्त्ता ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। महादलित टोलों में पहले की तरह ही पदाधिकारीगण जा कर झंडातोलन करायेंगे। अपर समाहर्त्ता के द्वारा झंडोतोलन के कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी, दिन में सद्भावना मैच तथा संध्या में संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे। बैठक में समाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन के विकास से संबंधित स्वास्थ्य, कृषि एव उद्यान, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, जीविका. आईसीडीएस तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, वैशाली को झांकी निकालने का निर्देश दिया गया। अक्षय वट राय स्टेडियम में उचे निचे स्थलों का समतलीकरण कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल हाजीपुर को दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्त्ता के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अरूण कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री देवन्द्र प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा श्रीमति अभिलाषा सिन्हा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, डीपीएम जीविका, जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी, कार्यपालक अभियंता भवन एवं पथ प्रमंडल हाजीपुर, सहायक निदेशक आत्मा, परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र वैशाली, रक्षित अवर निरीक्षक पुलिस केन्द्र वैशाली उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!