आपसी विवाद में चली गोली दो घायल
वैशाली: महुआ थाना के पंचमुखी चौक पर आपसी विवाद को लेकर युवकों के बीच गोली चल गई। इस गोली में दो युवक घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल भेजा गया जहां से रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि शाम में युवकों के बीच बाताबाती हूई और एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई। इस बीच दोनों ओर से गुटबंदी हो गई। इस गुटबंदी में गोली चली। जिसमें महुआ सदापुर के दो युवक घायल हो गए। दोनों लोगों को गोली लगी है। बताया गया कि महुआ अनुमंडल अस्पताल से स्थिति नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!