गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अनुमंडल कार्यालय में पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अनुमंडल कार्यालय में पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें की गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न जगह पर होने वाले झंडोत्तोलन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनुमंडल कार्यालय परिसर में हुई इस बैठक की अध्यक्षता महुआ अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार के द्वारा की गई। गणतंत्र दिवस को सफलता पूर्वक मनाने को लेकर एसडीएम संदीप कुमार ने कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की। बैठक के अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था महुआ में पुख्ता बनाया जाना चाहिए। इसके लिए रात को भी विशेष पुलिस द्वारा पूरी सतर्कता बरती जानी चाहिए, ताकि कोई संदिग्ध शहर में न आने पाए। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूनम केसरी , अंचलाधिकारी अमर कुमार सिन्हा , कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन , प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवांगी कुमारी , महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना , कार्यक्रम पदाधिकारी पुष्पा कुमारी , अग्निशमन पदाधिकारी , अपर अनुमंडल पदाधिकारी वंदना कुमारी , खेल विभाग के शिक्षक सुरेश कुमार , शिक्षक रमन आजाद सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारियों ने उपर्युक्त बैठक में अपनी राय रखी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!