3093.75 मेट्रिक टन यूरिया उर्वरक वैशाली जिला को हुआ प्राप्त
वैशाली: हाजीपुर, जिला कृषि पदाधिकारी, वैशाली के द्वारा बताया गया है कि वैशाली जिला को 3093.75 मेट्रिक टन यूरिया उर्वरक का आवंटन प्राप्त हुआ है जिसका वैशाली जिला के सभी 16 प्रखंडों में खरीफ फसल अच्छादन के अनुसार उपावंटन कर दिया गया है। उप आवंटित उर्वरक (यूरिया) की मात्रा एवं वितरण सत्यापन के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया है कि भगवानपुर के लिए 216.92 मेट्रिक टन बिदुपुर के लिए 176, चेहराकला के लिए 88.75, देसरी के लिए 80, गोरौल के लिए 162, हाजीपुर के लिए 232.25, जन्दाहा के लिए 243.75, लालगंज के लिए 192.50, महनार के लिए 163.50, महुआ के लिए 267, पटेढ़ी बेलसर 109.50, पातेपुर प्रखंड के लिए 402, राघोपुर के लिए 292, राजापाकर लिए 137.50, सहदेई बुजुर्ग के लिए 115 एवं वैशाली के लिए 213.905 मेट्रिक टन यूरिया उर्वरक का आवंटन किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!