Breaking News

एनआई कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से होगा। आप भी ट्रैन से करने वालें हैं सफर तो खास है आपके लिए ये खबर..


बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

पश्चिम मध्य रेलवे के बीना-गुना रेलखंड के पिपरईगांव, गुनेरू बामोरी एवं मुंगावली स्टेशनों पर एनआई कार्य के मद्देनजर निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. दिनांक 06, 08, 11, 13, 15, 18 एवं 20.01.2023 को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना के रास्ते चलायी जायेगी ।  

2. दिनांक 07, 09, 11, 14, 16 एवं 18.01.2023 को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी के रास्ते चलायी जायेगी ।

3. दिनांक 05, 12 एवं 19.01.2023 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना मालखेड़ी-बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-नडियाड-कोटा के रास्ते चलायी जायेगी ।

4. दिनांक 07, 14 एवं 21.01.2023 को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कोटा-नडियाड-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी के रास्ते चलायी जायेगी ।

5. दिनांक 05, 12 एवं 19.01.2023 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना मालखेड़ी-बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-नडियाड-कोटा के रास्ते चलायी जायेगी ।

6. दिनांक 09.01.2023 एवं 16.01.2023 को मदार जं. से खुलने वाली गाड़ी सं. 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कोटा-नडियाड-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी के रास्ते चलायी जायेगी ।

7. दिनांक 06, 13 एवं 20.01.2023 को संतरागाछी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना मालखेड़ी-बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-नडियाड-कोटा के रास्ते चलायी जायेगी ।

8. दिनांक 08.01.2023 एवं 15.01.2023 को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कोटा-नडियाड-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी के रास्ते चलाई जायेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!