लूटे मोटरसाईकिल समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार
हाजीपुर(वैशाली)जिले के लालगंज थाना की पुलिस ने बीते 28 दिसंबर को लूटी गई मोटरसाईकिल समेत दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार पिता दिनेश्वर महतो ग्राम घटारो टोला थाना करताहां,राजेश कुमार पिता नागेंद्र दास ग्राम घटारो टोला थाना करताहां जिला वैशाली को लालगंज थाना के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुअनि अमरेन्द्र कुमार,पुअनि प्रवीण कुमार,पुअनि आशुतोष कुमार और पुअनि ब्रजेश कुमार एवं सशस्त्र बल के द्वारा लूटी गई मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।बता दें कि बीते 28 दिसंबर को प्रशांत कुमार अपने काले रंग के स्प्लेंडर मोटरसाईकिल से पटना से आ रहे थे कि लालगंज थाना क्षेत्र के रौदी पोखर के पास 3 अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर मोटरसाईकिल लूट लिया था।इस को लेकर लालगंज थाना में 487/22 कांड संख्या दर्ज किया गया था।पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर दो अभियुक्त को मोटरसाईकिल समेत गिरफ्तार कर सफलता हासिल की।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!