Breaking News

न्यायिक सेवा में अनुशा राज को सिविल जज में चयन होने पर सम्मान समारोह का आयोजन


वैशाली:
गोरौल प्रखंड क्षेत्र के रहसा गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की बेटी अनुशा राज न्यायिक सेवा में सिविल जज बनने के खुशी बनने में सम्मान समारोह का आयोजन किया। अनुशा राज अपनी शिक्षिका माँ सुनीता राय, पिता प्रो. दिलीप कुमार के साथ जैसे ही अपने पैतृक घर रहसा पहुंचे वैसे से ही लोगों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। आयोजित सम्मान समारोह में सिविल जज अनुशा राज को लोगो ने से संविधान,गुलदस्ता भेंट किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस मौके पर लोगो ने संबोधित करते हुए कहा कि अनुशा राज न्यायिक सेवा में सिविल जज बनने से नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। इस मौके मनीष कुमार अधिवक्ता पटना सिविल कोर्ट,डॉ.विनोद कुमार पाल,डॉ. अशोक कुमार, राजकिशोर राज राय,पंकज कुमार,प्रो. राम स्वरूप भगत, बालेश्वर राय,सुंदेश्वर प्रसाद दास, बीरचन्द्र दास, बीरचन्द्र दास, आभा कुमार,प्रो. दिलीप कुमार, सतेंद्र कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!