विभाग की ओर से एक नई पहल अब डोर टू डोर स्वच्छता कर्मी उठाएंगे कचरा
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के माधौल पंचायत में स्वच्छता विभाग की ओर से एक बेहद खूबसूरत पहल की गई है। जिसमें कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्वच्छता कर्मियों के द्वारा अब डोर टू डोर कचरा उठाया जाएगा। इसे लेकर पंचायत के नारंगी सरसीकन में एक कचरा प्रबंधन भवन का निर्माण किया गया है। जिसमें की गांव के अलग-अलग जगहों से स्वच्छता कर्मियों के द्वारा लाए गए कचरों को रखा जाएगा। वही बताते चलें कि इस कचरा प्रबंधन भवन का उद्घाटन महुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवांगी कुमारी , मधौल पंचायत के मुखिया जवाहर राय सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। इस दौरान उन लोगों ने डस्टबिन लगे ठेले को हरी झंडी दिखाकर डोर टू डोर कचरा उठाने को लेकर क्षेत्र की ओर रवाना किया गया। इस नई पहल को लेकर पंचायत के लोगों में काफी खुशी देखी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे हमारा क्षेत्र स्वच्छता की ओर अग्रसर रहेगा। विभाग द्वारा इस पहल पर लोगों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!