Breaking News

महुआ में मॉडल शौचालय के निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास


वैशाली:
महुआ नगर परिषद क्षेत्र के गांधी चौक पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में विधायक के द्वारा मॉडल शौचालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ में आम जनों की सुविधा हेतु मॉडल शौचालय के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए महुआ के विधायक डॉ मुकेश रोशन के द्वारा शिलान्यास का कार्यक्रम किया जाना था। 

जिसके बाद महुआ में देर शाम पहुंचे विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मॉडल शौचालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए कहा कि शौचालय निर्माण हो जाने से महुआ नगर परिषद के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। यहां के जो भी लोग आज नदी में शौच करने जाते है। शौचालय का निर्माण हो जाने से इस वार्ड के लोग खुले में शौच करने नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा इतनी सुविधा देने के बावजूद शौचालय का निर्माण लाभुक नहीं कराते हैं तो उनके कारवाई की जाएगी। इस दौरान उनके जन समर्थकों में गौसपुर चकमाजाहिद के रणविजय यादव , महुआ पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर यादव , रवि शंकर यादव , उमाशंकर यादव , नीरज यादव , शिवचंद पासवान सहित विभिन्न लोगों की उपस्थिति दर्ज रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!