स्विफ्ट डिजायर कार से सत्रह लीटर विदेशी शराब बरामद
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर दिन प्रतिदिन शराबबंदी कानून के अंतर्गत प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में पुलिस ने कार से 17 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी अभियान महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना एवं मद्य निषेध पदाधिकारी के द्वारा क्षेत्र में की गई। जहां की पुलिस ने शराब के साथ कार को भी जप्त कर लिया। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी महुआ थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना ने देते हुए बताया कि रात्रि के वक्त यह छापेमारी अभियान महुआ के नीलकंठ पुर की तरफ चलाई गई। जहां की एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में 17 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। वही बताते चलें कि छापेमारी के दौरान शराब लदी कार को पुलिस से बचाने के लिए गाड़ी को तेज भगाने के क्रम में कार भी कहीं टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कारोबारी को गिरफ्तार करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में छापामारी अभियान लगातार चलाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!