Breaking News

स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह कार्यक्रम


वैशाली:
हाजीपुर नेहरू युवा केन्द्र, वैशाली (बिहार) “युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार” के तत्वाधान में बिहार आईटीआई कोनहारा घाट हाजीपुर के सभागार में में युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हाजीपुर के माननीय विधायक श्री अवधेश सिंह, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह बिहार आईटीआई सेन्टर के निदेशक के द्वारा संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी के तैल्य चित्र पर मार्ल्यापन एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

 इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव-2023 हुबली धाड़वाड़ कर्नाटक (बेंगलुरू) का संध्या-04 बजे से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लाईव उद्घाटन एवं संबोधन दिखाया गया। 

 मंच का संचालन नेहरू युवा केंद्र वैशाली के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक श्री केदारनाथ सिंह ने किया। वहीं इस दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए माननीय विधायक हाजीपुर में ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा देश में प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है क्योंकि स्वामी विवेकानंद देश के लाखों युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। भारतीय इतिहास के सबसे प्रभावशाली नेतृत्वकर्ताओं में से एक थे और वर्ष 1984 इनके जन्म दिवस के अवसर पर भारत सरकार ने इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में घोषित किया था। स्वामी विवेकानंद जी के किसी भी एक बताए गए बात पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित किया वक्ता के रूप में नमामि गंगे परियोजना पदाधिकारी श्री मुनेश कुमार तथा स्काउट गाइड के जिला सलाहकार प्रमोद साहनी ने स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी और दर्शन पर विस्तार पूर्वक उल्लेख किया | जिला युवा अधिकारी सुश्री श्वेता सिंह युवाओं को स्वामी विवेकानंद द्वारा दिया गया नारा "उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो के वचन को अपने जीवन में आत्मसात कर सही दिशा चुनने को प्रेरित किया उनके द्वारा बताया गया कि स्वामी विवेकानंद का पूरा जीवन और उनके किए गए कार्य आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक रहा और महज 39 वर्ष का जीवन जीने वाले स्वामी विवेकानंद का पूरी जिंदगी आज के छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने वाली है।

 मौके पर सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी व युवा स्वयंसेवक मौजूद थे। 

बताते चलें कि नेहरू युवा केन्द्र, वैशाली के तत्ववाधान में जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के द्वारा युवा दिवस/सप्ताह, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, सेवा दिवस, दक्षता दिवस, शांति सद्भाव दिवस, कला-कौशल दिवस, जागृति/समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा।

 कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुन्ना कुमार प्रिंस कुमार विपिन कुमार अशोक अजनबी आदित्य ठाकुर हेमंत कुमार आदिल परवेज प्रशासनिक सहायक सिकंदर दास मीरा देवी के साथ बिहार आईटीआई के सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!