Breaking News

शराब पीने से बिगड़ी युवक की हालत, शराबबंदी कानून के विफलता की फिर खुली पोल


 वैशाली जिले के छौरहिया गांव में शराब पीने के बाद एक युवक की हालत बिगड़ गई। उक्त युवक की हालत गंभीर होने पर उसे घरवालों ने महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से युवक की स्थिति को भी हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गोरौल थाना क्षेत्र के ग्राम छौरोहिया निवासी रजनीश ने मंगलवार को शराब पी थी। बताया जाता है कि शराब पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। उल्टियां अधिक होने पर उसे घरवाले महुआ अनुमंडल अस्पताल ले गए, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घरवाले उसे हाजीपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले में युवक की पिता ने कहा की बेटे ने शराब पी थी।पिता महेश दास ने कहा कि 20 वर्षीय रजनीश घूमने गया था उसके बाद शराब पी लिया था। मंगलवार दिन को उसने शराब, गुटखा खा और पी लिया था। तभी से तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने बताया कि पहले से उसकी तबीयत में थोड़ा बहुत सुधार भी नजर आया है।बावजूद घर के लोग बेहद चिंतित है। इस विषय में खुद महेश दास ने बताया कि फोन पर सूचना मिलने के बाद वह जब गांव पहुंचे तो उन्होंने अपने पुत्र को शराब के नशे में देखा, जिसके बाद डांट फटकार लगाई तब तक वह बेहोश हो गया था। सरकारी अस्पतालों से रेफर किए जाने के बाद अब उसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। वही परिवार वालों ने बताया कि गांव के आसपास ताड़ी का दुकान है। बोलो तारी बेचते हैं और ना जाने क्या क्या बेचते हैं, जहां से रजनीश हो सकता है खरीद कर शराब पी ली हो। वही परिवार के लोगों का बुरा हाल है। वहीं रजनीश की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!