Breaking News

एक दिवसीय जॉब कैम्प जिला नियोजनालय में आयोजित


वैशाली:
हाजीपुर श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार, जिला नियोजनालय, वैशाली, हाजीपुर के द्वारा आयोजित एक दिवसीय जॉब कैम्प में जिला नियोजनालय, वैशाली, हाजीपुर, दिग्धी कला, पश्चिमी (यदुवंशी नगर) के प्रांगण में दिनांक 10.01.2023 (मंगलवार) को निजी क्षेत्र की कम्पनी Welspun द्वारा Machine operator पद हेतु अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार कॅम्पस चयन किया गया। इस जॉब कैम्प में न्यूनतम 10th, 12th पास अभ्यर्थियों ने भाग लिया। Welspun के द्वारा Machine operator के कुल 50 पदो के विरूद्ध 32 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस एक दिवसीय जॉब कैम्प में कुल 87 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कम्पनी के तरफ से श्री राजेश श्रीवास्तव एच0आर0 और जिला नियोजनालय से श्री प्रणव प्रतीक, जिला नियोजन पदाधिकारी, उ०व०लिपिक, श्री राजकुमार प्रसाद डाटा ईन्ट्री ऑपरेटर, श्री राहुल कुमार झा, श्री सत्येन्द्र कुमार पासवान के अलावा जिला कौशल प्रबंधक श्री विश्वजीत कुमार श्री अमरनाथ गुंजन श्री कुमार अभिषेक जिला कौशल विशेषज्ञ वैशाली श्री प्रवेश कुमार प्रभाकर एवं महात्मा गांधी नेशनल फेलो श्री अमन आन्नद उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!