Breaking News

भीमा कोरेगांव युद्ध की बरसी को भाकपा-माले ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटांड़: भाकपा-माले ने मैनाटांड़ के रमपुरवा में भीमा कोरेगांव युद्ध की आज 204 वीं बरसी को संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर भाकपा-माले नेता सीताराम राम ने कहा कि हर साल एक जनवरी को दलित समुदाय 1818 की जंग की वर्षगांठ मनाते हैं। जिसमें ईस्ट इंडिया कंपनी के सैनिकों ने दलित सैनिकों के साथ पुणे के पेशवा की सेना को पराजित किया था। दलित इस जीत को उत्पीड़ित समुदायों के आत्म-सम्मान वापस पाने की शुरुआत के रूप में मनाते हैं।

आगे कहा कि भीमा कोरेगांव की लड़ाई 1 जनवरी 1818 को कोरेगांव भीमा नदी के किनारे में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और पेशवा सेना के बीच लड़ी गई थी. इस लड़ाई की खास बात यह थी कि ईस्ट इंडिया कंपनी के झंडे तले 500 महार सैनिकों ने पेशवा बाजीराव-2 की 25000 सैनिकों की टुकड़ी से लोहा लिया था.और पराजित किया था।भीमा कोरेगांव युद्ध की वरसी पर माले कार्यकर्ताओं ने जश्न भी मनाया। मौके पर भरत राम, चिंगारी राम, प्रीतम राम,भूलन राम, हरिश्चंद्र राम,अवधकिशोर राम आदि मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!