Breaking News

एएनसी कैंप में गर्भवती महिलाओं की जांच


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
 

 मैनाटाड़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ परिसर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच किया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि समय-समय पर गर्भवती महिलाओं की चिकित्सीय जांच जरुरी है।ताकि प्रसव के दौरान महिलाओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो सकें। प्रसव के पूर्व महिलाओं की सभी प्रकार की आवश्यक जांच कराना अनिवार्य है।वही हेल्थ मैनेजर अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि एक स्वस्थ्य मां ही स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे सकती है। इसलिए गर्भवती महिलाओं को इस दौरान पौष्टिक आहार लेना जरुरी है।एएनसी कैंप में चिकित्सकों के द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच कर आवश्यक सलाह के साथ साथ-साथ मुफ्त दवाइयां भी दी गयी| विदित हो कि हर माह के 09 तारीख को स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच कर उन्हें दवा एवं आवश्यक सुझाव दिए जा रहे हैं।मौके पर डॉ अजीत कुमार ,मोहम्मद मुस्तकीम, एएनएम सीमा कुमारी, सोनी कुमारी, गीता कुमारी, रीना कुमारी, सुनीता कुमारी रिंकू कुमारी सरिता कुमारी, कुमारी नंदनी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!