कड़ाके की ठंड में भी हो रहा मनोयोग से जाति आधारित जनगणना का काम
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: कड़ाके की ठंड में भी मैनाटाड़ प्रखंड क्षेत्र में जाति आधारित गणना कार्य मनोयोग से हो रहा है। बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि 86 पर्यवेक्षक और 491 प्रगणकों की टीम से प्रथम चरण का गणना कार्य चल रहा है। ठंड में भी पर्यवेक्षक और प्रगणक घर-घर घूम कर मकान का सूचीकरण कर रहे हैं ।वही पर्यवेक्षक भी मकान सूचीकरण का मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जाति आधारित जनगणना करने के लिए कुल नौ प्रकार का फार्मेट उपलब्ध कराया गया है। जाति आधारित जनगणना के साथ-साथ लोगों की आर्थिक हैसियत का भी अंदाजा लगाया जायेगा। बीडीओ ने बताया कि जाति आधारित जनगणना में लगे सभी कर्मियों को उनके आवंटित एरिया में काम करने के निर्देश दिये गये हैं।किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जनगणना में लगे कर्मियों को परिचय पत्र, नियुक्ति पत्र, प्रगणक नक्शा, पर्यवेक्षक नक्शा सहित नौ तरह का प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है। पहले चरण में मकान का सूचीकरण, गणना क्षेत्र का निर्धारण और संक्षिप्त गृह पंजी को तैयार करना है। दूसरे चरण में वास्तविक गणना का कार्य करना है। पहले चरण में 21 जनवरी तक काम चलेगा। प्रगणक ही लोगों के घर तक पहुंचकर गणना का काम करेंगे। इसके बाद दूसरे चरण में जाति, व्यवसाय आदि की जानकारी ली जायेगी। एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक इसे पूरा किया जाना है। वहीं, उन्होंने बताया कि 31 मई तक राज्य सरकार ने पूरा करने का निर्देश दिया है। घरों की गिनती से यह जानकारी स्पष्ट होगा कि किस इलाके के किस मोहल्ले की किस रोड या गली में कितने मकान है और वहां कितनी आबादी है। इस मौके पर शिक्षक सुमित कुमार ,पंचानंद पंडित, प्रधान सहायक रविशंकर रजक,अनिल गिरि, प्रेम कुमार, शत्रुघ्न ठाकुर अरुण कुमार आदि मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!