Breaking News

संदिग्ध स्थिति में पिड़ारी मे विवाहिता की मौत मामलें मे पांच लोगों पर केस दर्ज


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटाड़: इनरवा थाना क्षेत्र के पिड़ारी गांव में संदिग्ध स्थिति में एक विवाहिता की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया की मृत महिला के पिता कर्पूरी महतो के आवेदन पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कारवाई मे जुट गयी है। दर्ज प्राथमिकी में पति नितेश महतो, सास शीला देवी, इनरवा थाना क्षेत्र के ही बहुअरवा गांव निवासी जंगबहादुर महतो, नेपाल के जानकी टोला गांव शिकंदर महतो तथा रक्सौल थाना क्षेत्र के महदेवा गांव निवासी सुनिल महतो को नामजद किया गया है। दर्ज केस में मृत महिला के पिता कर्पूरी महतो ने बताया हैं कि मेरी बेटी सोनी कुमारी का पिड़ारी के ललन महतो के पुत्र नीतीश महतो से दो साल पहले हुई थी। दहेज के लिए बराबर बाइक और पैसे की मांग की जा रही थी ।नहीं देने पर मेरी कि मेरी बेटी की हत्या कर शव को आनन-फानन में जला दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!